ना ही वो कोई अपना बच्चा पैदा कर सकी और ना ही उसे शौहर का प्यार मिला।बस यही था कि समाज में शादीशुदा होने का दर्ज़ा और अच्छा माकूल रहन-सहन। शादी के डेढ़-दो साल बाद उसे अपने शौहर पर उसके बड़े भाई की बीवी नादिया के साथ कुछ नाजायज़ चक्कर का शक होने लगा और उसका ये शक ठीक भी निकला। एक दिन जब आबिद के भाई के बीवी उनके यहाँ आयी हुई थी, तब जैनब ने उन्हें ऊपर वाले कमरे में रंगरलियाँ मनाते… ऐय्याशी करते हुए देख लिया।जब जैनब ने इसके बारे में आबिद से बात की तो वो उल्टा उस पर ही बरस उठा। पता नहीं नादिया ने आबिद पर क्या जादू किया था कि आबिद ने जैनब को साफ़-साफ़ बोल दिया कि अगर ये बात किसी को पता चली तो वो जैनब को तलाक़ दे देगा… और उसकी बुरी हालत कर देगा। जैनब ये सब चुपचाप बर्दाश्त कर गयी।जितने दिन नादिया उनके यहाँ रुकती… आबिद और नादिया दोनों खुल्ले आम शराब के नशे में धुत्त होकर हवस का नंगा खेल घर में खेलते। उन दोनों को अब जैनब की जैसे कोई परवाह ही नहीं थी…. XXX Hindi वो कह रहा है कि वो ऊपर ही खाना खायेगा!”इकरा: “ठीक है अम्मी… मैं खाना डाल देती हूँ… आप खाना दे आओ…!”जैनब: “इकरा तुम खुद ही देकर आ जाओ… मेरी तबियत ठीक नहीं है…!”संजय
>
भारतीय जोड़ा करता है जोशीला प्रेम
Related videos














